Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने उपायुक्त से ईलाज मदद की लगाई थी गुहार, BDO पहुंचे सरलाही बिमार रामधनवा तुरी का घर,ईलाज के लिए एम्बुलेंस से भेजा अस्पताल। 

चंदवा / लातेहार

चंदवा। प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने थाना क्षेत्र के निर्मल ग्राम + पंचायत अलौदिया के टोला सरलाही निवासी गंभीर रूप से बिमार रामधनवा तुरी उम्र 41 पिता स्व0 जितवा तुरी का घर पहुंचे, रामधनवा तुरी के पत्नी सुरजमनी देवी, मां सुखनी देवी से स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल की, परिजनों ने बीडीओ को बताया कि पहले बुखार आया, इसके बाद खांसी कमजोरी हुई, ईलाज करवाया इसके बाद भी ठीक नहीं हुआ, आर्थिक तंगी के कारण अपने बिमार पति का आगे ईलाज नहीं करा पाए, मेरे पति ही घर का एकलौता कमाने वाला सदस्य था, उपर से बच्चों का भरण पोषण का भार, बुखार अब नहीं है, ब्लड खांशी और बिमारी से इसका दिनों दिन हालत खराब हो रहा है, इसका शरीर सुख रहा है, चक्कर आता है, इसपर बीडीओ ने कहा कि अब चिंता मत करिए सबकुछ ठीक हो जाएगा, इसका ईलाज प्रशासन कराएगी, चिकित्शीय अनुदान राशि भी दिया जाएगा, दीदी बाड़ी योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीणों को शौचालय में शौच करने का सलाह,और जल मीनार के पास सोख्ता निर्माण करवाने के लिए अलौदिया मुखिया बाल किशोर लोहरा को दिए निर्देश। सुचना मिलने पर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने सरलाही उनके घर जाकर बिमार रामधनवा से मुलाकात की थी,स्वास्थ्य ईलाज के संबंध में जानकारी हाशिल कर इसका ईलाज करवाने एवं सरकारी सुविधाएं दिलाने की गुहार उपायुक्त अबु इमरान, सीएस संतोष कुमार श्रीवास्तव, सीएचसी प्रभारी नंदकुमार पांडे से की थी, रामधनवा का चेकअप ईलाज चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पांडे, डॉक्टर निर्मला शांति लकड़ा के देख रेख में चल रहा है, मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, माकपा जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, मुखिया बालकिशोर लोहरा, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, अस्पताल कर्मी एम्बुलेंस चालक धनेश्वर प्रसाद, लटु गंझु, नमदा तुरी शामिल थे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post