चंदवा। प्रखंड के निर्मल ग्राम + पंचायत अलौदिया के टोला सरलाही निवासी बिमार रामधनवा तुरी उम्र 41 पिता स्व0 जितवा तुरी का ईलाज के अभाव में खांशी, ब्लड की कमी से दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, बिमारी से वे सुख रहा है, सुचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने घर जाकर उनसे मुलाकात की, स्वास्थ्य ईलाज के संबंध में जानकारी हाशिल की, पत्नी सुरजमनी देवी, मां सुखनी देवी ने बताया कि बुखार खांसी डेढ माह से है, मजदुरी कर अपने बच्चों का किसी तरह भरण पोषण कर रहे हैं, अर्थाभाव के कारण अपने बिमार पति का दवा ईलाज नहीं करा पा रहे हैं, घरपर ही पड़ा हुआ है, बुखार तो ठीक हो गया है, लेकिन ब्लड और खांशी से उसका दिनों दिन स्थिति और भी खराब हो रहा है, शरीर सुख रहा है, चल फिर नहीं पा रही है, अनहोनी की भय से डरे सहमे हुए हैं, अयुब खान ने कहा कि इसका ईलाज ब्लड जल्द नहीं चढ़ाया गया तो किसी भी समय कुछ भी हो सकता, उन्होंने उपायुक्त अबु इमरान, सीएस संतोष कुमार श्रीवास्तव, सीएचसी प्रभारी नंदकुमार पांडे से समुचित ईलाज करवाकर इसकी जीवन बचाने की मांग की है।
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान