Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

महुआडांड़ एसबीआई शाखा प्रबंधक के द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकार संघ ने दी एसडीओ को आवेदन, की कार्रवाई की मांग

महुआडांड़ एसबीआई ब्रांच मैनेजर पवन कुमार

महुआडांड़

गत मंगलवार को महुआडांड़ के स्थानीय पत्रकार शहजाद आलम के साथ एसबीआई शाखा प्रबंधक पवन कुमार के द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग कर दुर्व्यवहार की गई है।जिसे लेकर महुआडांड़ पत्रकार संघ के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन महुआडांड़ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

आवेदन में लिखा गया है की स्थानीय पत्रकार शहजाद आलम के साथ शाखा प्रबंधक के द्वारा जो दुर्व्यवहार की गई है यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान है। इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाना बिल्कुल गलत है। हम महुआडांड़ के सभी पत्रकार इसकी निंदा करते हैं। और जांच उपरांत उचित कार्रवाई की मांग करते हैं। साथ ही यह भी कहना है की शाखा प्रबंधक के द्वारा जब पत्रकारों से इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाता रहा है तो गरीब तबके की पेंशनधारी एवं अन्य ग्राहकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता होगा। यह तथ्य से परे है। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त महोदय लातेहार और झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष लातेहार को दिया गया है। आवेदन देने वालों में महुआडांड़ के पत्रकार संघ के देवनिस लिली मुंजनी, अवधेश जायसवाल उत्तम कुमार, रुस्तम खान, बद्री प्रसाद,आदि लोगों का नाम शामिल है। वहीं भुक्तभोगी पत्रकार शहजाद आलम के द्वारा भी अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन को आवेदन देकर जांच उपरांत कार्रवाई करने की मांग की गई है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post