Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पेंशनधारियों को पेंशन मिलना शुरू। आजसू पार्टी ने राज्यसरकार का आभार व्यक्त किया

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के वृद्ध असहाय और विधवाओं का पिछले चार महीनों से पेंशन भुकतान रुका था।जिस पर कुछ दिन पहले सरायकेला विधानसभा के पूर्व विधायक अनन्तराम टुडू और आजसू पार्टी के अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप महतो,प्रखंड अध्यक्ष सालखन टुडू ने क्षेत्र की समस्या को देखते हुए आवाज उठाई थी।और झारखंड सरकार से इस पर शुद्धि लेकर जल्द से जल्द पेंशन धारियों को पेंशन भुकतान करने की मांग की थी।यहाँ तक कि सरायकेला उपायुक्त के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर को इसी मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया था।और जनवरी अंत तक पेंशन धारियों को अगर पेंशन नही मिलता तो 10 फरवरी को प्रखंड कार्यालय के समीप अनशन आंदोलन करने की बात कही गई थी।किंतु फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही सभी पेंशन धारियों को का पेंशन भुकतान कर दिया गया।और नए वृद्धा पेंशन आवेदन में बीपीएल की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया गया।ये मांग भी आजसू कार्यकर्ताओं ने की थी। वहीं अब दोनों मांग पूरी होने से पूर्व विधायक संग आजसू कार्यकर्तओं ने हेमंत सरकार का आभार व्यक्त किया है।और कहा कि राजनीति अपनी जगह है।लेकिन समाज के उस वर्ग का जिसमें असहाय वृद्ध और विधाओं आते है।उनका सहारा पेंशन है।उस पेंशन को कभी रोका ना जाए।वहीं इस आज आजसू सदस्यों ने अपने प्रखंड कार्यालय के समीप बैंक के बाहर में वृद्ध असहाय और विधवाओं से मुलाकात की।इस मौके पर अनन्त राम टुडू,दिलीप महतो,सालखन टुडू,उत्तम कुमार दास,सहदेव महतो समेत अन्य मौजूद थे।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post