Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

डुमरी,पीरटांड़ में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न

अपडेट किसान का होगा केसीसी कर्ज़ माफ़ी, डाटा बेस किया जा रहा है तैयार : एलडीएम । ।

डुमरी व पीरटांड़ प्रखण्ड सभागार में सोमवार को प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एलडीएम रविंद्र कुमार सिंह ने खाता का आधार सिन्डिंग, एस एच जी का लिंकेज, एनपीए लोन रिकवरी, अपडेट खाता का कर्ज माफ़ी, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि से आच्छादित किसान को प्रदान किये गए केसीसी ऋण, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा,जीवनज्योति बीमा योजना की बैंक शाखावार समीक्षा करते हुए शाखा प्रबंधको को उक्त कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। अच्छे कार्य करनेवाले बैंक की सराहना किये। 31 मार्च 2020 तक जिन्होंने केसीसी लिए है और खाता को अपडेट रखे हुए हैं मुख्यमंत्री कर्ज़ माफी योजना के लिए डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। जिनका खाता एनपीए हो गया है फिलहाल कर्जमाफी नही होगा बैंक में जाकर समझौता कर ऋण से मुक्ति पा सकते हैं। बीसी एक अभिन्न अंग हैं जिनके माध्यम से सुगमतापूर्वक सुदूरवर्ती क्षेत्रो तक बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। नाबार्ड डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने नाबार्ड के कार्यक्रम, योजनाओ,लक्ष्य,उद्देश्य की जानकारियों देते हुए कहा कि लाभुकों को लाभ से लाभान्वित करने में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। डुमरी प्रखण्ड से इंडियन बैंक चैनपुर शाखा प्रबंधक सुनील कुमार दास,डुमरी शाखा प्रबंधक नीरज कुमार सिंह,घुजाडीह शाखा प्रबंधक रितु एंजेलो बेग,सूईयाडीह सुबोध कुमार,बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार, निमियाघाट शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, जामताड़ा शाखा प्रबंधक प्रणव कुंदे,डी सी सी बी इसरी बाजार शाखा प्रबंधक उमेश प्रसाद,झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक इसरी बाजार शाखा प्रबंधक रूपलाल दास,एसबीआई ईसरी बाजार शाखा रबेस कुमार,केनरा बैंक शाखा प्रबंधक देवनाथ कुमार व पीरटांड़ से बैंक ऑफ इंडिया पीरटांड़ शाखा प्रबंधक राधा कृष्ण सिन्हा,पारसनाथ शाखा प्रबंधक राजकुमार सिंह, एसबीआई मधुबन शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, पंजाब नेशनल बैंक चीरकी शाखा प्रबंधक एम एन, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक कठवारा अशोक कुमार, जेएसएलपीएस के जीशान आलम,मनरेगा बसंती कुमारी,हेमंती कुमारी,बीपीआरओ इंद्रजीत महतो आदि मौजूद थे। पीरटांड़ में वितीय समावेशन पर साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम में वितीय समावेशन की महत्ता की विस्तृत जानकारी दिया गया। उक्त अवसर पर सैकड़ो एस एच जी की महिलाएं मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post