राँचीःपत्रकारहित में अग्रणी संस्था AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन द्वारा आज पत्रकारहित की मांगों को लेकर राज्य के विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति विधायक दीपक बिरूआ,मुख्य सचिव और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
आज ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड/बंगाल प्रभारी प्रीतम भाटिया,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार,प्रदेश कानूनी सलाहकार रिटायर्ड डीएसपी बीएन सिन्हा,राघव सिहं और नवल सिहं द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून,स्वास्थ्य बीमा,एक्रिडेशन,प्रेस क्लबों के सभी जिलों में निर्माण,पत्रकारों पर फर्जी मामले सहित अन्य मांगों को लेकर विधानसभा के सभापति(प्राक्कलन समिति)दीपक बिरूआ को एक ज्ञापन उनके विधानसभा कार्यालय में सौंपा गया.इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर दीपक बीरूआ से चर्चा हुई,जिस पर श्री बिरूआ ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपकर अवगत कराने की बात कही है.उन्होने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ऐसोसिएशन की सभी मांगे जायज हैं और इस पर सरकार की ओर से शीघ्र निर्णय हेतु मुख्यमंत्री से मिलकर पहल करूँगा.
वहीं प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य सचिव सुखदेव सिहं को सचिवालय में सौंपे गये ज्ञापन के बाद ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से हुई चर्चा में श्री सिहं ने कहा कि पत्रकारहित के मामलों पर संबंधित विभागों से जानकारी लेकर आवश्यक पहल का प्रयास किया जाएगा.
इसके बाद ऐसोसिएशन के सदस्य पुलिस मुख्यालय पहुँचें जहाँ डीजीपी के नाम राज्य में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया.ज्ञापन में मुख्य रुप से पत्रकारों पर दर्ज हो रहे फर्जी मामलों और फर्जी पत्रकारों पर रोक लगाने की मांग सहित अन्य कई मांगों को रखा गया है.