गिरिडीह /जमुआ: राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकारजनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह विफल रही है .उक्त बातें रविवार को जमुआ प्रखंड़ मुख्यालय में जिला अनाबद्ध योजना के तहत के तहत 17 लाख 49 हजार रुपये से निर्मित होने वाली फाइबर ब्लॉक पीसीसी रोड का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करतें हुआ कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में उग्रवाद, हत्या , महिलाओं के खिलाफ अपराध का बोलबाला रहा. कहा कि ‘अपराध का शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं हुईं. झारखंड में बीते एक वर्ष में डेढ़ हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं राज्य की हेमंत सरकार की कलंक कथा को दर्शाती हैं.’ उन्होंने कहा कि दुष्कर्म का शिकार सबसे ज्यादा छोटी बच्चियां हुई हैं. श्री कहा हाजरा ने कहा कि राज्य में बेटियों की सुरक्षा नगण्य रही, विकास कार्य ठप पड़ा है, भ्रष्टाचार चरम पर है .और अपराधियों ने ‘तांडव मचा रखा’ है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में राज्य से भागे अपराधियो ने पुनः पैर पसार लिए हैं. ने हेमंत सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को जनता के सपनों पर कुठाराघात करने वाला साल बताते हुए कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को सरकार ने छलने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद ने राज्य में परिवारवाद को बढ़ाने का कार्य किया है. कहा कि इस एक वर्ष में विकास शून्य रहा है और लूट-खसोट एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा, ‘यह सरकार होर्डिंग और विज्ञापन पर चलने वाली सरकार है. इनके एक वर्ष के कार्यकाल को सौ में से शून्य अंक दिया जाना उचित होगा.’हेमंत सोरेन की सरकार किसानों के लिए घड़ियाली आंसू तो जरूर बहा रही है,केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल को महागठबंधन की नेताओ ने वैगर अध्ययन किये किसानों को गुमराह कर आंदोलन की राह पर ले गया है .देश की किसान जो सचमुच किसान है वह आज भी अपने खेत खलिहान में लगें है. आज जो किसान बिल का विरोध कर रहें वह किसान नही अपने तुष्ठनीति की राजनीति कर सता के आने की जुगाड़ में लगें है यहाँ की किसान ने मोदी की सिद्धांत पर चल रही है .भाजपा कार्यकर्ताओं की दल है यहाँ परिवाद नही है आज कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नही चुन पा रहीं सोनिया ,राहुल, प्रियंका गांधी तक ही अध्यक्ष बनते है . यूपीए में परिवाद को बढ़ावा दिया है .शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड़ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह जबकि संचालन महामंत्री महेंद्र कुमार यादव ने किया मौके पर झारखण्डधाम मंडल अध्यक्ष डॉ दशरथ प्रसाद वर्मा, प्रदीप सिंह, बैजनाथ यादव, महेंद्र कुमार ,विकास कुमार मंडल, अंनत साव,अधीर वर्मा, अखलेश्वर प्रसाद सिंन्हा, राजेंद्र मंडल, महेंद्र सिंह, नन्दकिशोर यादव, राजेश हाजरा, बबलू कुमार, बिनय राय , परमेश्वर यादव ,प्रभात सिन्हा, संवेदक कृष्णदेव् राय आदि मौजूद थे .
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट