जमशेदपुर
बर्मामाइंस में आबकारी विभाग का छापा, सस्ती शराब को ब्रांडेड व महंगे शराब की बोतलों में भरकर बेचने का चल रहा था गोरखधंधा, सात लाख की शराब ज़ब्त
टीम द्वारा बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में छापेमारी कर सस्ती शराब को महंगी बोतलों मे भरने वालों को पकड़ा गया है. टीम ने मौके से लगभग 144 पेटी शराब को बरामद किया गया है
छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि वहां पर गोल्ड व्हिस्की नामक सस्ती शराब को महंगी शराब को छोटी बोतलों मे भरा जा रहा है
फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.