Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बर्मामाइंस में आबकारी विभाग का छापा

जमशेदपुर

बर्मामाइंस में आबकारी विभाग का छापा, सस्ती शराब को ब्रांडेड व महंगे शराब की बोतलों में भरकर बेचने का चल रहा था गोरखधंधा, सात लाख की शराब ज़ब्त

टीम द्वारा बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में छापेमारी कर सस्ती शराब को महंगी बोतलों मे भरने वालों को पकड़ा गया है. टीम ने मौके से लगभग 144 पेटी शराब को बरामद किया गया है

छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि वहां पर गोल्ड व्हिस्की नामक सस्ती शराब को महंगी शराब को छोटी बोतलों मे भरा जा रहा है

फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

Related Post