बागबेड़ा:-
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के खरखाई नदी किनारे एदलझोपड़ी बस्ती के ग्रामीणो ने बागबेड़ा थाना में जुटे व भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। नदी किनारे की जमीन पर भू माफिया बबलू गोरडेरा पर कब्जा करने का
लिखित शिकायत थाना में की। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत के माध्यम से आरोप लगाया है श्मशान घाट की जमीन पर भू-माफिया कब्जा कर रहा है। वहीं विक्की बोदरा ने कहा- दो दिन पूर्व भी भू माफिया ने बस्ती के लोगों के साथ मारपीट की है जिसका भी थाना में लिखित शिकायत की गई है पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी शिकायत पूर्व में भी प्रशासन से की थी। कार्रवाई नहीं होने से बस्ती के लोगों में आक्रोश है। सैकड़ों की संख्या में बस्ती के लोग थाना में जुटे व बवाल किया।
इधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने भी बस्ती में रहने वाले लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। जमीन पर अपना हक जताने वाले शंभू भूमिज ने बस्ती में रहने वाले गुरु चरण हाइबु, डोंगरो पूर्ति, गर्दी सुंडी, रिकी बानरा समेत अन्य पर मारपीट का केस किया है। शंभू भूमि ने कहा- उक्त जमीन उसकी दादी चांदनी भूमिज के नाम पर है। गुरुवार को उक्त जमीन पर वो घर बना रहा था। इसी दौरान सभी पहुंचे व घर मजदूरों के साथ मारपीट की। कई सामान भी लेकर आरोपी मौके से भाग निकले। दोबारा काम शुरू करने पर बस्ती के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। एदलझोपडी बस्ती में मेरी 85 डिसमिल जमीन है। जमीन का कागजात भी है।
घाटशिला कमलेश सिंह