महुआडांड़ दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगन में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जयसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य हिन्दू महासभा के अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद नये मंत्री मंडल एवं कार्यकारणी समिति का विस्तार करने एवं हिन्दू महासभा को सुचारू रूप से संचालन को लेकर किया गया।जिसमें अध्यक्ष मनोज जयसवाल ने कमीटी का विस्तार करते हुए मुख्य संरक्षक के रूप में बृजमोहन जयसवाल,उपाध्यक्ष के रूप में भईया बसंत नाथ शाह,समेत अन्य पदों के लिए लोगों का चयन किया।साथ ही 21 लोंगो को सदस्य के रूप में मनोनीत भी किया। बैठक में हिन्दू महासभा का चुनाव 3 साल के बजाय पांच साल में करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।चंदा को लेकर न्यूनतम राशि 500 रू की गई।साथ ही थाना परिसर, ब्लाॅक परिसर मंदिर समेत अन्य मंदिरों का मरम्मती करने एवं प्रतिदिन के खर्च पर भी निर्णय लिया गया। मंदिर निर्माण बढ़-चढ़कर चंदा देने की बात भी रखी गई। वही समाज द्वारा निर्माण कराया गया रूम का किराया बढ़ाने एवं नया रूम का निर्माण करने समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की