Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsair domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u490868641/domains/newsrajdhani.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsair domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u490868641/domains/newsrajdhani.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
हिंडाल्को कंपनी रोपवे (ट्रॉली) का परिचालन बंद करें… लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन – Rajdhani News
Fri. Nov 22nd, 2024

हिंडाल्को कंपनी रोपवे (ट्रॉली) का परिचालन बंद करें… लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन

लोहरदगा

लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन बीमरला के संयुक्त तत्वाधान में हिंडाल्को की मनमानी एवं उचित भाड़ा एवं उचित ट्रीप सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार सातवें दिन भी कोर्ट रोड लोहरदगा हिंडाल्को मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन दिन रात का धरना जारी रहा! सैकड़ों की संख्या में आँनर उपस्थित हुए! आज विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर कार्यक्रम को समर्थन दिया एवं नगर परिषद वार्ड पार्षद हाजी अलीम कुरैशी ने धरना स्थल पहुंचकर समर्थन करते हुए कहा कि हिंडाल्को ट्रक मालिकों के साथ जायदती कर रही है, जबरन अपने मन मुताबिक किराया थोप रही है जो कि यहां की यहां के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे !दूसरी ओर नगर क्षेत्र में आज तक हिंडाल्को के द्वारा विकास के लिए कितने रुपए खर्च किए गए इसका भी हिसाब जनता को हिन्डाल्के के द्वारा देना चाहिए! लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एवं अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सेक्रेटरी फिरोज राही ने कहा की हिंडालको कंपनी यहां पर लूटने के लिए आई है! जनहित से हिंडालको कंपनी को कोई मतलब नहीं है पहले बगडु से लोहरदगा लगभग 65 ट्रक चलते थे जो कि कंपनी ने बंद कर दिया और दूसरी ओर ट्रॉली में साढे 300 किलो माल आता था जिसको बढ़ाकर बिना किसी परमिशन के 1000 किलो की ट्राली कर दिया गया! वहीं रोपवे( ट्रॉली )के लिए लगाए गए टावर जो कि गरीबों की जमीन में जबरदस्ती लगाए गए हैं ना तो कोई एग्रीमेंट ,न कोई भाड़ा, ना कोई खरीदीगी !हिन्डालको पूरी तरह से धांधली पर उतर आई है! दूसरी ओर रोपवे से जो माल मंगाया जा रहा है अवैध खनन करके भेजा जा रहा है !जिला प्रशासन रोपवे बंद कराते हुए सारे मामलों की जांच करें! दूसरी और ध्वनि प्रदूषण और कंपन के कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है सोना मुश्किल हो गया प्रशासन इस ओर ध्यान दें वरना हम सभी मिलकर अनलोडिंग स्टेशन गेट के बाहर शीघ्र ही प्रदर्शन करेंगे! राजीव गांधी पंचायती राज के जिला संयोजक संदीप गुप्ता जी ने कहा कि ट्रक मालिकों की स्थिति दयनीय हो गई है एवं , ट्रक मालिक कर्जदार हो गए, हिंडाल्को को जनहित देखते हुए ट्रक मालिकों के साथ न्याय करना चाहिए !आज धरना स्थल पर लोगों का जन समर्थन बढ़ता हुआ नजर आया अपर बाजार चुन्नीलाल स्कूल के सामने होटल बँटी होटल के द्वारा रात का खाना तमाम औनरो को निशुल्क अपनी ओर से सहयोग करते हुए प्रदान किया जाएगा !इसके लिए एसोसिएशन ने आभार प्रकट किया है !कल दिनांक 8 /2/2021 को राजधानी से चलकर झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन की राज्य इकाई के अध्यक्ष सहित एवं उनके सहयोगी संगठन धरना स्थल पहुंचेंगे एवं आगे आंदोलन को किस तरह से और तेज करना है !इस पर राय मशवरा करते हुए घोषणा करेंगे! लगातार सात दिनों से ठंड में रहने के कारण कल रात्रि हेसल निवासी ट्रक मालिक नईम अंसारी को ठंड लग गई ,जिनको की अस्पताल ले जाया गया और इलाज के पश्चात आज दिनभर वे अपने घर पर रहे! एसोसिएशन का साफ कहना है कि अगर किसी आँनर के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी हिंडालको की होगी! आज धरना स्थल पर मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह अभय सिंह रहमतत अंसारी मोहम्मद गुड्डू, राजू खान शशिकांत दास, मोहम्मद आलम, शकील अंसारी महबूब अंसारी मनोज महतो तारकेश्वर महतो बासुदेव महतो ,जत्रु मुंडा ,वीरेंद्र महतो ,रिंकू वर्मा, बरजसिंह , संतोष कुमार गुप्ता, दीपक कुमार साहू, सुखदेव भगत, अजीज, सलाम अंसारी, मोहम्मद हलीम इनामुल अंसारी शैलेश कुमार मनी महली, मनीष केसरी ,राजा, परमेश्वर उरांव ,मोती सिंह, बलदेव राम ,मिथुन ,ननका मिस्त्री जाबिर अंसारी विजय प्रसाद इकबाल कुरैशी शमशाद खान सुखदेव प्रसाद रजब अंसारी तस्लीम जसीम अंसारी सुमित विश्वकर्मा विश्वनाथ प्रजापति रामधनी प्रजापति अक्षय प्रजापति मनोज साहू ,मनोज उरांव ,जैनुल अंसारी प्रमोद गुप्ता तौहिद कुरेशी बिरसा उरांव सुनील उरांव शिव नाथ महतो विजय यादव सहित झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला के अध्यक्ष विनय राम , संजीव शर्मा,रजउद्दीन अंसारी अजमल कुरेशी नईम अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post