बालूमाथ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालूमाथ नगर इकाई के द्वारा 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए नगर इकाई उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने बैठक के उपरांत बताया कि रक्तदान शिविर का कार्यक्रम दून सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी में किया जाएगा। इसके लिए संपर्क प्रमुख उज्जवल शुक्ला और जन्मजय सिंह को बनाया गया है। इच्छुक रक्तदाता पहले ही उज्जवल शुक्ला (9570962238) तथा जन्मजय सिंह (9304007163) नंबर पर संपर्क कर अपना नाम और संपर्क नंबर लिखवा सकते हैं। इसके साथ ही व्यवस्था प्रमुख दिलेश्वर यादव, चंदन कुमार, और पिंटू कुमार को बनाया गया है। उज्जवल शुक्ला एवं जन्मजय सिंह ने संयुक्त रूप से बालूमाथ के युवाओं, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा है की पुलवामा में शहीद हुए जवान अपनी प्राण की आहुति अपनी इस भारत मां के लिए दे दी। जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती। जवान निस्वार्थ भाव से देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हम उन शहीदों के नाम पर रक्तदान कर किसी और की जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में बालूमाथ की जनता श्रद्धांजलि के रूप में रक्तदान करें। बैठक में मुख्य रूप से विवेक कुमार गुप्ता, उज्जवल शुक्ला, जन्मजय सिंह, दिनेश कुमार, श्रीकांत ओझा, बबलू यादव, विशाल रजक, प्रवेश प्रजापति एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवादाता टीपू खान के साथ जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट