घाटशिला :-
विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को प्रखंड स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय उपर पावड़ा में चल रहे मरम्मती कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में आवासीय विद्यालय में मरम्मत कार्य में कई तरह के खामियां पाई गई। जिसपर विधायक ने संबंधित ठेकेदार को दूरभाष पर अभिलंब खामियों को सुधारने का निर्देश दिया । उसके बाद विद्यालय से सटे हुए एवं खाली पड़े हुए कल्याण विभाग का जमीन में एक भवन का निर्माण हो रहे का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय भवन से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं होने के कारण मौके पर उपस्थित अंचल पदाधिकारी को विधायक महोदय ने अभिलंब जांच करने का आदेश दिया साथ ही साथ विधायक ने उप विकास आयुक्त को दूरभाष पर भवन से संबंधित सारी जानकारी देने का भी निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ सिओ रिंकू कुमार , राजस्व कर्मचारी कलंदर बेदिया, झामुमो के काली पदों गोराई, वीर सिंह सोरेन, जगदीश भगत , काजल डॉन, सुनाराम सोरेन , विकास मजूमदार ,सुखलाल हांसदा, अंपा हेंब्रम, अमर पूर्ति, सुनील मुर्मू, नील कमल महतो आदि समेत कई लोग मौजूद थे। ।
घाटशिला कमलेश सिंह