कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण

0
420

घाटशिला:-शुक्रवार को कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने एसडीपीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्राइम से लेकर जन-शिकायत पंजी समेत कार्यालयों को बारी-बारी से समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंजियों को देखने के बाद सभी पंजियो को स-समय दुरूस्त पाया। जिसपर  एसडीपीओ राजकुमार मेहता को बधाई देते हुए क्षेत्र में क्राईम पर रोक लगाने के लिए एसडीपीओ कार्यालय के स्टाफ को 5 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया । डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक साल के अंदर एसडीपीओ कार्यालय में कितना काम किया गया है। उसकी समीक्षा की गई और सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपना-अपना काम सही तरीके से करने का आदेश दिया गया है। निरीक्षण को लेकर एसडीपीओ कार्यालय व क्षेत्र अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक चौक-चौबध रखने का आदेश दिया । निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर संबंधित कार्यालय का नाम भी अंकित किया गया था। वही लाइन खड़ी सभी वाहनों की साफ-सफाई भी की गई थी। उधर निरीक्षण के पहले घाटशिला पहुंचे डीआईजी राजीव रंजन को पुलिस कर्मियों ने गार्ड आफ आंनर से सलामी दी । निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कार्यालय के सभी पुलिस के जवान एवं अधिकारी मौजूद थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह