घाटशिला :-
10 फरवरी काे श्री राणी सती सत्संग मंडल हावड़ा के तत्वावधान में सवा लाख जवा फूलों से दादी जी का महाभिषेक कराया जाएगा । इस बात की जानकारी दादी परिवार घाटशिला के सुनील जैन ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयाेजन श्री अग्रसेन स्मृति भवन दादी मंदिर घाटशिला में किया जाएगा । जो बुधवार काे समय सुबह 9 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । साथ ही दोपहर 3.30 बजे से सिंदूर उत्सव, गजरा उत्सव व चुनरी उत्सव का भी आयाेजन किया जाएगा। साथ ही दादी जी के भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। इसके लिए धनबाद से अशाेक सिंघल व काेलकाता से संजय शर्मा काे आमंत्रित किया गया है।
घाटशिला कमलेश सिंह