बीमा के लिए सीएम से मिलेंगे-विधायक पूर्णिमा सिहं
पत्रकार सुरक्षा कानून पर सरकार से पहल करूँगा-विधायक इद्रजीत महतो
पत्रकार सुरक्षा कानून जरूरत है-विधायक राज सिन्हा
समाज में मीडिया की भूमिका अहम-एस.एस.पी धनबाद
धनबादःपत्रकारों को बीमा के लिए मुख्यमंत्री से जल्द होगी बात पत्रकारों को बीमा सहित अन्य सुविधाएं जरूर मिलनी चाहिए,समाज में पत्रकारों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है.उक्त बातें झरिया विधायक *पूर्णिमा नीरज सिंह* ने झरिया प्रेस क्लब के 17वें स्थापना दिवस पर कहीं उन्होंने कहा कि मीडिया ना हो तो किसी गरीब को सुविधा नहीं मिलेगी और पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा.उन्होंने कहा कि मीडिया के कंधों पर समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.मुझे बचपन से ही अखबार के संपादकीय पढ़ने का शौक था और मेरे अभिभावक मुझे संपादकीय पढ़ाते थे.उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लेखनी से ही समाज को शिक्षा मिलती है.
*विधायक राज सिन्हा* ने कहा कि समाज में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज में अहम भूमिका अदा करते हैं और सभी विषयों पर अपनी पारखी नजर से विश्लेषण करते हैं.उन्होंने कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका का बखान करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में मीडिया की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही जब सभी घरों में थे तब पत्रकार सड़क पर थे.
*विधायक इंद्रजीत महतो* ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मैं सरकार से पहल करूंगा और प्रयास करूंगा कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू हो.उन्होंने कहा कि पत्रकार जिस तरह से शोषण,अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखता है उसकी सुरक्षा का पैमाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है,इस पर हम सभी को सोचने की जरूरत है.
धनबाद *एसएसपी असीम विक्रांत* मिंज ने कहा कि कोरोनाकाल में पत्रकारों ने जिस तत्परता से काम किया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है.उन्होंने कहा पत्रकार समाज का आईना है और कई बार बहुत सी जानकारियां हमें पत्रकारों के माध्यम से ही मिलती हैं.
झरिया प्रेस क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष बिहार आॅब्जर्वर के संपादक वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज होने बंद होने चाहिए.उन्होंने कहा कि आज समाज में नया ट्रेंड आ गया है कि कोई भी पत्रकार जब अपनी कलम का समाजहित में प्रयोग करता है तो कुछ लोग उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाने में आमादा हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार,समाज और विपक्ष को मिलकर पत्रकारों की समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी *प्रीतम सिंह भाटिया* ने कहा कि कोरोनाकाल में कई राज्यों में पत्रकारों के लिए बीमा और राहत पैकेज दिया गया लेकिन झारखंड में अब तक ना बीमा मिला है और ना राहत पैकेज.उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में कई पत्रकारों की नौकरियां चली गई और कई पत्रकार बीमारी से ग्रसित होकर दुनिया छोड़ गए आज उनके परिजनों को मुआवजे का मरहम लगाने वाला कोई नहीं है.उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि गुटबाजी छोड़कर हमें बीमा का लाभ लेने के लिए सभी को आगे आना चाहिए अपना और अपने परिवार वालों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.
कार्यक्रम में धनबाद के पूर्व उपमहापौर शेखर अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार वनखंडे मिश्रा,पूर्व बियाड़ा अध्यक्ष विजय झा सहित कई पत्रकारों ने पत्रकारहित के विषयों पर अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में सिंदरी डीएसपी अजीत सिन्हा,झरिया थानेदार डाॅ.प्रमोद कुमार,झरिया सीओ,जमशेदपुर से आए पत्रकार रासबिहारी मंडल,मिथलेश तिवारी,रविकांत गोप,कमलेश सिहं,अजय महतो,उमाकांत कर,धनबाद के शैलेंद्र जयसवाल बंटी,अरूण कुमार सहित कई पत्रकारों और समाजसेवियों को प्रतीक चिह्न,पुष्पगुच्छ और शाॅल ओढा़कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में अंकित झा,सुजीत कुमार साहू,मो.एकराम,साबिर हुसैन,सुनील सिंह सहित झरिया के सभी पत्रकार मौजूद थे. एसोसिएशन द्वारा सभी को बीमा का फॉर्म दिया गया वहीं वरिष्ठ पत्रकार बंटी जयसवाल और बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्र को एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार का मनोनयन पत्र दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन बंटी जयसवाल ने जबकि अध्यक्षता बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्र ने की. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.