Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

चिलगु में अनियंत्रित ऑटो पलटा चालक सहित एक ही परिवार के चार सदस्य घायल

चांडिल- चांडिल थाना अंतर्गत एन.एच.33 जमशेदपुर रांची मार्ग स्थित चिलगू पुनर्वास स्थल के समीप अनियंत्रित होकर पलटने से चालक सहित एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए .घटना सुबह 9 बजे लगभग की है .प्राप्त जानकारी चांडिल बाजार से डाक्टर को दिखाने ऑटो पर सवार होकर जा रहे मोदक परिवार जमशेदपुर जाने के क्रम में ,ऑटो के अगले चक्के में अचानक कुत्ता घुस जाने से अनियंत्रित हो कर पलट गया .जिससे काली पदो मोदक, मदन मोदक,जोशना मोदक, एवं बहू और उसके गोद से दो वर्षीय बच्चा घायल हो गए .काली पदो मोदक ऑटो के नीचे दब गए .मौके पर समाजसेवी शेखर गांगुली ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय नर्सिंग होम इलाज के लिए भेज दिया .प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जमशेदपुर परिजन ले गए.

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post