Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

बिहारियो के सम्मान और अस्मिता से खिलवाड़ बर्दास्त नही :- अप्पू तिवारी 

Appu tiwari

जमशेदपुर

शनिवार को भोजपुरी नव चेतना मंच के अध्यक्ष श्री अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव अपने मानसिक दिवालियापन को उजागर कर दिए है बिहारियो के सम्मान के साथ अगर खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे तो इसका खमियाजा भुगतने होंगे ,उनको जानकारी के लिए बता दु इस प्रदेश में लोग अमन शांति पसन्द करते है और झारखंड में बिहारी बड़े भाई की भूमिका में बल्कि झारखंडी छोटे भाई की भूमिका में सदैव रहते है लेकिन ऐसे घृणित मानसिकता के लोग इस तरह के बयान दे आपसी भाई चारे को खत्म कर झारखण्ड को आग लगाना चाहते है,राज्य के मुखिया हेमन्त सोरेन अविलंब बर्खास्त करे और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ,अगर ऐसा नही हुआ तो भोजपूरी नव चेतना मंच रामेश्वर उरांव का माकूल जबाब देने को सक्षम है और उन्हें नँगा करने का कार्य मंच करेगी ,

पप्पू तिवारी की रिपोर्ट

Related Post