Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

कार एवं टेंपू में मारी टक्कर टेंपू का कांच टुटा, कोई हताहत नहीं नुकसान की मांग को घंटों देर चला हंगामा 

घाटशिला:-

फूलडुंगरी चौक में शुक्रवार को कार चालक ने टेंपू को धक्का मार दिया । जिसमें टेंपू का कांच टुट गया । कार चालक ने टेंपू को धक्का मारने के बाद भागने के प्रयास करने के दौरान कार डिवाइडर से टकराते कर पलटी मारने से बच गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को रोक कर टेंपू के हुए नुकसान का भरपाई करने की मांग कर रहे थे । कार चालक ने टेंपू के नुक़सान देने को तैयार नहीं था जिस कारण टेंपू चालक एवं कार चालक के बीच हाथापाई भी हुई । घंटों देर तक हंगामा होता रहा । जिसकी सूचना घाटशिला पुलिस को मिलते हैं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता करा कर मामले को शांत कराई।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post