Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

डकैती करने के छह आरोपी दोषी करार सजा की विंदू पर बहस 29 जनवरी को

rajdhani news

घाटशिला:-जिला व अपर सत्र न्यायाधीश -2 की अदालत ने डकैती करने के छह आरोपियों को दोषी करार दिया है । सजा की विंदू पर बहस 29 जनवरी को होगी। इसमें आशिक मल्लिक, शेख गफ्फार, अरदिश बेग, मो. जहांंगीर, शेख शारूख, शेख समजद का नाम शामिल है। इसमें शेख शारूख एवं शेख समजद अभी भी जेल में हैं। विदित हो कि घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी गांव में इन लोगों ने एक घर में घुसकर डकैती किया था । इन सभी 6 आरोपियों के खिलाफ घाटशिला थाना में कांड संख्या 17/16 में बड़ाजुड़ी गांव निवासी श्यामल गोराई के बयान भादवि कि धारा मामला दर्ज किया गया था। घटना के संबंध में श्यामल ने पुलिस को बताया था कि सभी आरोपी बोलेरो वाहन से रात को बड़ाजुड़ी आए थे। गाड़ी में तेल खत्म होने के बहाने मदद मांगने के लिए घर का दरवाजा खुलवाया था।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post