चंदवा- चंदवा वन क्षेत्र के वन विभाग के लोग अपने कार्य के प्रति हुए जागरूक रात्रि में भी करने लगे हैं गस्त।
सीरम भगिया से 28/01/21की रात्रि 12:30बजे वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व में गस्ती दल का गठन कर एक ट्रेक्टरJH01CT9834 को गस्ती के दौरान 100CFT कोयला के साथ जप्त किया।
वन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अपराधी जगदीश गंझू भागने में सफल रहा।
ब्यूरो चीफ बब्लू खान की रिपोर्ट चंदवा से