Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

शहीद दिलीप बेसरा के माता-पिता को किया सम्मानित

घाटशिला:-

घाटशिला अनुमंडल में राष्‍ट्रध्‍वज तिरंगे के ध्‍वजारोहण का दृश्‍य खास रहा। त‍िरंगे को सलामी देते हुए देश की खातिर अपनी कुर्बानी देनेवाले वीर सपूत को भी लोगों ने याद कर सबों का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा था। कुछ ऐसा ही मंगलवार को घाटशिला के गोपालपुर में शहीद दिलीप बेसरा के प्रतिमा स्थल के समक्ष देखने को मिला। शहीद दिलीप बेसरा के पिता सिंगराय बेसरा ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी वहीं शहीद की मां फूलमणि बेसरा ने भी पुष्प अर्पण कर अपने शहीद बेटे को श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर पुलिस के जवानों ने सलामी दी। साथ ही शौर्य चक्र विजेता मोहम्‍मद जावेद, कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ रिंकु कुमार, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता चंचला कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी व शहीद की प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पण कर नमन किया।

शहीद के माता-प‍िता को किया गया सम्‍मानित

युवा संगठन के द्वारा शहीद के माता व पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शौर्य चक्र विजेता मोहम्‍मद जावेद के हाथों शहीद के माता व पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अनुमंडल अध्यक्ष धानु टुडू ने भी शहीद के पिता को सम्मानित किया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post