Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों को किया गया जागरूक, महुआडांड़ एसडीओ के द्वारा दिलाई गई शपथ।

महुआडांड़

मतदाता दिवस के अवसर महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के द्वारा शपथ दिलाई गई। वहीं मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर अनुमंडल परिसर में बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं। साथ ही सभी मतदान केंद्रों में बी एल ओ के तैनाती की गई ताकि लोग वहां पहुंचकर अपने मतदान से संबंधित मतदान पत्र को शुद्धिकरण समेत अन्य कार्य करा सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि महुआडांड़ प्रखण्ड से फॉर्म 6 के लिए 1385आवेदन प्राप्त हुआ, जिस्म 3 फॉर्म रिजेक्ट किए गए, फॉर्म 7के लिए 979 जिसमें 4 फ़ार्म रिजेक्ट किया गया, फार्म 8 के लिए 207 जिसमें 8 फार्म रिजेक्ट किया गया, वहीं फार्म 8A के लिए 4 फार्म प्राप्त किया गया।

वहीं दूसरी ओर चंपा पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी अध्यक्षता में की गई। मतदान पत्र से संबंधित बातें उपस्थित लोगों को बताया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी टू यू दिलीप अंचलाधिकारी जुल्फीकार अंसारी जेपीएस कामाख्या सिंह मुखिया सुषमा कुजूर समेत अन्य अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post