Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

गौ सेवा कर मायुमं ने मनाया अपना 37 वां स्थापना दिवस

जमशेदपुर

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा ने जुगसलाई स्तिथ टाटा नगर गौशाला मे गौ माता को गुड़ एवम् चोकर खिलाकर अपना 37 वां स्थापना दिवस मनाया।

शाखा अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने बताया कि गौ सेवा राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत मंच का एक अभियान है।

कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पूजा खंडेलवाल एवम् सीमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मंच एवम् गौशाला की ओर से अपील करते हुए कहा गौशाला में दलिया कि व्यवस्था को जाती है, सभी गौ भक्त जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवम् अन्य अवसरों पर गौशाला पहुंच कर गौसेवा अवश्य करे।

मौके में पूजा खंडेलवाल,सीमा अग्रवाल,उमा शर्मा, सुमन राजगढ़िया,बबीता पुरिया,अनीता अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, अनुप्रिया अग्रवाल,अमित खंडेलवाल,नीलेश राजगढ़िया, विवेक पुरोहित,हेमंत अग्रवाल,सोनू शर्मा,आशुतोष काबरा,संदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, प्रीतेश जैन आदि उपस्थित थे।

Related Post