जमशेदपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर भुईयांडीह स्थित कालिन्दी बस्ती के कालिन्दी समिति कलब भवन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं स्वामी विवेकानंद विचार मंच के संरक्षक अजीत कालिन्दी के नेतृत्व में जमशेदपुर बल्ड बैंक के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त संग्रह किये गए। इससे पहले, रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने किया। इस दौरान शहर के समाजिक संस्थाओं के प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। रक्तदान से जरुरतमंद को जीवनदान मिलता है। इसलिए हर युवा को जीवन में रक्तदान करने में उत्साह से आगे आना चाहिए। रक्तदान करने के साथ हर रक्तदाताओं को दूसरों को रक्तदान करने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद हो सके। रक्तदान शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं की खास भागीदारी रही।
इस अवसर पर भाजपा नेता भरत सिंह, पवन अग्रवाल, चन्दशेखर मिश्रा, सुरेश शर्मा, रमेश नाग, उमेश पांडेय, समाजसेवी शंकर रेड्डी, अभिषेक अग्रवाल, राज गुप्ता, इन्द्रदेव प्रसाद, बंटी सिंह, चांदनी कुंकन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं, शिविर को सफल बनाने में अनिल मारकम, विकास बाउरी, राजा बाग, सुरज कुमार, पोरेस कालिन्दी, कविशेक कालिन्दी, मनोतोष नाग समेत अन्य युवा सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।