Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

अवैध कोयला तस्करी कर रहे 9 ट्रेक्टर जब्त ,रामगढ़ एसपी ने खुद नेतृत्व कर की छापामारी

अवैध कोयला को रामगढ़ क्षेत्र के पीरी, लोधमा,कोठार, कैथा के चिमनी भट्ठो में की जा रही है खपत।

गोला व बरलंगा थाना क्षेत्र में भी पीकअप वाहनों से कोयले की हो रही हैं अवैध तस्करी।

रामगढ़ :रविवार की संध्या 8 बजे रामगढ़ दामोदर समीपवर्ती क्षेत्र में अवैध कोयले कि तस्करी की जा रही थी।इसकी गुप्त सूचना के आलोक पर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने टीम गठित कर चलाया छापामारी अभियान जिसमे कुल 9 कोयला लदे ट्रेक्टर जब्त कर लिया गया है। खुद छापामारी का नेतृत्व करते हुए एसपी प्रभात कुमार व एसडीपीओ रामगढ़ ,स्पेसल टास्क फोर्स की टीम ने दामोदर नदी के किनारे की छापेमारी। रामगढ़ दमोदर नदी के समीपवर्ती क्षेत्र में कई महीनों से अवैध कोयले की तस्करी की जा रही थी।रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए। नदी के किनारे हो रही थी कोयले की अवैध उत्खनन, एसपी प्रभात कुमार को मिली थी गुप्त सूचना। कोयला लदा 9 ट्रेक्टरों को किया जप्त। छापेमारी दल का नेतृत्व खुद रामगढ़ एसपी व रामगढ़ एसडीपीओ कर रहे हैं।रामगढ़ ज़िला के कुजू, रजरप्पा व गोला के कोयला तस्करो में मची हडकंप,अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाई ,एक साथ अवैध कोयला लदा 9 ट्रैक्टर जब्त । अभी भी छापामारी जारी है। अवैध कोयला को रामगढ़ थाना क्षेत्र के लोधमा, कैथा,कोठार,छत्तर माण्डू, बरकाकाना थाना क्षेत्र के पोचरा,पीरी के चिमनी भट्टो में खपाया जा रहा है ।रिपोर्ट-मिथलेश कुमार, रामगढ़।

Related Post