Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

महुआडांड़ में ग्राम प्रधान का दबंगई आई सामने,आवेदन को फाड़ कर फेंका।

rajdhani news

महुआडांड़

गढ़बुधनी के ग्राम प्रधान धर्मा उरांव के द्वारा आय प्रमाण पत्र निर्गत कराने हेतु आवेदन लेकर गए आवेदन को फाड़ कर फेंक दिया गया।जबकि आवेदन में गढ़बुढ़नी पंचायत समिति सदस्य शशि तिग्गा के द्वारा हस्ताक्षर किया जा चुका था।

महुआडांड़ के पंचायत गढ़बुधनी के ग्राम प्रधान धर्मा उरांव के द्वारा आय प्रमाण पत्र निर्गत कराने हेतु आवेदन लेकर गए आवेदन को फाड़ कर फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना सुबह 10:00 बजे की है।

इसकी जानकारी देते हुए गढ़बुढ़नी के ही मदन प्रसाद ने बताया कि आय प्रमाण पत्र हेतु इलिन बेक के चाचा क्रिस्टोफर के द्वारा शनिवार को 10:00 बजे ग्राम प्रधान के घर जाकर आवेदन में हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया तो ग्राम प्रधान के द्वारा ₹100 की मांग की गई इसके हामी भरने के बावजूद भी कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई और इसी बीच ग्राम प्रधान धर्मा उरांव के द्वारा बिना हस्ताक्षर किए ही आवेदन को फाड़ कर फेंक दिया गया। वहीं आवेदन में गढ़बुढ़नी पंचायत समिति सदस्य शशि तिग्गा के द्वारा हस्ताक्षर किया जा चुका था।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post