Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अनुमंडल के सभी क्षेत्रो के लोगों एवं राजनितिक दलों के लोगों ने सुभाष चन्द्र बोस को ्किया याद

घाटशिला :-देश के स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता सेनानी महान देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के मौके पर अनुमंडल के सभी क्षेत्रों में शनिवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। जयंती मनाने वालों में मुख्य रूप से भाजपा, झामुमो एवं एआईडीएस ओ- के समर्थकों ने अलग-अलग अपने क्षेत्रों में सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की ।

भाजपा समर्थकों ने स्टेशन मोड़ के समीप सुभाष चौक पर बने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । इस मौके पर डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जिला अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती, घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष माला डे समेत कई भाजपा समर्थक मौजूद थे ।

वहीं झामुमो के सदस्यों ने लालडीह स्थित माटी कला भवन में एक समारोह का आयोजन कर सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित की । इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कुंभकार प्रगतिशील समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश भकत ने कहा नेताजी संपूर्ण देश में देश के स्वतंत्रता के आदरणीय नेता के रूप में माने जाते थे । आज पूरे दुनिया के अंदर एकमात्र नेता के रुप में पहचान बनाकर इतिहास के पन्नों पर अमर हो चुके हैं।

23 जनवरी 1897 को उड़ीसा राज्य के तत्कालीन राजधानी कटक में उनका जन्म हुआ था । सुभाष चन्द्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात भी नौकरी नहीं की जर्मनी के छात्र जैनुल आबिदीन हसन के द्वारा लिखा गया जय हिंद का नारा नेता जी ने संपूर्ण देश में जन जागरण कर ऊपर फैलाया । आज संपूर्ण भारत में भारतीय पुलिस सेवा से लेकर जय हिंद का नारा दिया जाता है । मौके पर समिति के संस्थापक सदस्य डॉक्टर मिहिर कुमार भकत ने केक काटकर उपस्थित सभी जनमानस के बीच वितरण किया। मौके पर विकास मजमुदार, सुकलाल हांसदा, मोहम्मद जलील, संदीप परीदा, नील कमल महतो, खोकन ,राहुल ,सुभाष पाल, जयश्री पाल, राजश्री भकत, जयंत बेरा, राहुल भकत, नंदन कुंडू ,बलराम भकत, कौशिक भकत ,महेश भकत, बिनोद कुंडू तापस भकत हरप्रसाद भकत सागर भकत समेत कई लोग मौजूद थे।

*एआईडीएसओ ने निकाली रैली

सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर एआईडीएसओ के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित की रैली गोपालपुर ओबर बिज से निकल कर मेन रोड होते हुए सुभाष चौक तक गया । वहां रैली एक सभा में बदल गई। सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने बारी बारी से सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

सैकडो ठेला खमोचे वाले के बीच कंबल का हुआ वितरण

सुभाष चंद्र बोस के जयंती के मौके पर गणेश पोद्दार की ओर से स्टेशन के बाहर ठेला खमोचे लगाने वाले सैकड़ों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया । इस मौके पर गणेश पोद्दार ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस गरीबों के नेता थे । गरीब का ध्यान रखने वाले नेता के जन्म जयंती के मौके पर सैकड़ों ठेला खमोचे वालो के बीच कंबलो का वितरण कर गरीबों के नेता सुभाष चन्द्र की सच्ची श्रद्धा है । मौके पर आनंद सिन्हा, बंजर कुमार, अजय पाल, मुनमुन पांडेय, समेत कई ठेला एवं खमोचे वाले मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post