Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

मायुम मंच के 37वे स्थापना दिवस पर किया गया रख्तदान शिविर एवं सदर अस्पताल में बिस्किट फल का वितरण

गिरिडीह

मारवाडी युवा मंच ने अपने 37वे स्थापना दिवस पर युवा भवन में झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन शाखा अध्यक्ष रोहित जालान द्वारा किया गया। साथ मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने कहा मंच का 37वा स्थापना दिवस है और ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है मंच ने हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इसके बाद सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल जाकर रख्तदान का कार्यक्रम किया।जिसमे लगभग 10 यूनिट रख्त संग्रह किया गया।

रख्तदान शिविर के बाद सदस्यों ने अस्पताल में ही बिस्कुट ओर फल का वितरण किया गया। सारे कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष रोहित जालान, सचिव धीरज जैन,दिनेश खैतान, राकेश मोदी,गोपाल सांथलिया, सतीश केडिया, नीलकमल भरतिया, अभिषेक छापरिया,आशीष जालान,आयुष धांधरिया, सौरव जालान, रवि केडिया,अमित अग्रवाल,राकेश दुधेरीया, गौरव केडिया,अमर अग्रवाल,आलोक जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post