महुआडांड
महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कुपोषण उपचार केन्द्र भवन के जर्जर होने को लेकर महुआडांड एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने मंगलवार को कुपोषण उपचार केन्द्र का निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में कुपोषण उपचार केन्द्र भवन के मरम्मती के अभाव में जर्जर हो जाने की हालत को देखते हुए महुआडांड एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने मौके पर उपस्थित जेई आलोक उरांव को कुपोषण उपचार केन्द्र महुआडांड का जिर्णोद्दार करने को लेकर प्राक्कलन करने का दिया निर्देश दिया।इस दौरान महुआडांड एसडीओ के द्वारा कुपोषण सेन्टर में एडमिट बच्चों का हाल चाल भी पुछा गया।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की