गिरिडीह
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के द्वारा कोरोना वैक्सीन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत गिरिडीह सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार के द्वारा झंडा दिखाकर सुभाष पब्लिक स्कूल कोलडीहा गिरिडीह से किया गया। रैली कोलडीहा से प्रारंभ होकर बड़ा चौक तक गया। रैली में क्लब के सदस्य ,सुभाष पब्लिक स्कूल के बच्चे ,बच्चियां ,शिक्षक, शिक्षिका सहित करीब 150 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि पूरा विश्व गत वर्ष से ही कोरोना महामारी से पीड़ित है। अभी तक विश्व में 8 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से पीड़ित हुए हैं तथा 16 लाख से अधिक लोगों की जानें गई। इस रैली के माध्यम से क्लब संदेश देना चाह रहा है कि कोरोना को हराना है तो वैक्सीन लेना है। देश में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन कुछ लोगों में इस वैक्सीन को लेकर भ्रांति फैली हुई है। लोग इस वैक्सीन को लगाने से डर रहे हैं। इसलिए क्लब ने अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए लोगों से अपील करती है कि लोग कोरोना वैक्सीन ले और कोरोना वायरस को पराजित करें।
इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता, क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, क्लब कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ,लायन अरविंद कुमार, लायन संजय कुमार ,संयुक्त सचिव लायन डॉ सुमन कुमार, लायन विकास गुप्ता, लायन राहुल कुमार, सहित कई सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिका सहित कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट