Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

प्रतिदिन लोहरदगा साईडिंग में फँस रही है बड़ी गाड़ियां, प्रशासन इससे निजात दिलवाए…सामाजिक विचार मंच

लोहरदगा : हिंडाल्को कंपनी के लोहरदगा साईडिंग स्थित ट्रॉली (रोपवे)वाला गेट नीचा होने के कारण प्रतिदिन बड़ी गाड़ियां यहां फंस जाती हैं! इससे गाड़ी वालों को तो नुकसान होता ही है और सड़क भी जाम हो जाती हैं !इसकी शिकायत कितनी ही बार जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से की गई है,, किंतु हिंडाल्को के आगे सब कोई बौने नजर आते हैं !19/1/21 यानि कल रात 10:00 बजे का यह वीडियो है !दो बड़ी गाड़ियां यहां फसी हुई थी! गाड़ी वालों ने बताया कि अब घुमाकर डीसी ऑफिस वाले सड़क से जाएंगे! गाड़ी ड्राइवर ने यह भी बताया कि एक तरफ सरकार कहती है कि समय पर माल नही गिरा तो फाइन का प्रावधान किया जाएगा! वहीं दूसरी और लोहरदगा इस मेन रोड पर आने के बाद गाड़ियां यहां फंस जाती है! समान का नुकसान होता है! रात रात भर गाड़ी को निकलने में लग जाता है! सामाजिक विचार मंच जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि अविलंब इस गेट को ऊंचा किया जाए और बड़ी गाड़ियों को हो रही परेशानियों को दूर किया जाए! वैसे भी एन एच पर 16 फीट से ऊपर ही कोई भी गेट होना चाहिए, किंतु यह 14 फिट का गेट है! इसलिए प्रशासन को अविलंब इस गेट को ऊंचा करवाना चाहिए या हटाना चाहिए!

बबलू खान की रिपोर्ट

 

Related Post