घाटशिला :-घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल पंचायत के लालडीह स्थित माटी कला भवन परिसर में मंगलवार को विधायक रामदास सोरेन ने एकसाथ कई योजनाओं का इन लाइन शिलान्यास किया। जिसमें 8 लाख रुपए की लागत से मऊभंडार गोरखा समिति कार्यालय शेड एवं चारदीवारी निर्माण , 5 लाख रुपये की लागत से धरमबहाल पंचायत स्थित माटी कला भवन में ब्लूस्कोप शीट एवं फेवर व्लाक का निर्माण, अनुमंडल अस्पताल के समीप NH 18 से अंत्य परीक्षण गृह तक पीसीसी एवं पेवर्स ब्लॉक लगाना 5 लाख रुपये की लागत से , पावड़ा पंचायत में मुक्तिधाम के चारदीवारी का निर्माण 14 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले कुुल 32 लाख 64 हजार 4 सौ रुपये कााआन लाईन शिलान्यास किया।
क्या कहते हैं विधायक
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं से निर्देश है कि जो भी कार्य का शिलान्यास हो रहा है उसको जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें । इस लाक डाउन में विकास कार्यों की गति ज़रुर धिमी हों गई थी लेकिन क्षेत्रों में विकास कार्यों का होना बंद नहीं हुआ और आगे भी युद्ध स्तर पर विकास कार्य किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों के भीतर क्षेत्रों में विकास का कार्य धरातल पर दिखने लगेगा।
साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि कोरोना काल में विकास की गति बंद से हो गई थी अभी बारी बारी से विधानसभा के सभी क्षेत्रो में विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है। एवं आम जनों की जो भी समस्या होगी उसको त्वरित गति से समाधान करने का प्रयास भी जारी है ।
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय सदस्य कानू सामंत जिला पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष बाघराय माड़ी, कालीपद गोराई, जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, काजोल डॉन , प्रधान सोरेन अर्जुन चंद्र हांसदा ,वकील हेम्ब्रम, सुखलाल हांसदा, अंपा हेंब्रम, मोहम्मद जलील, निमाई कालिंदी, मोहम्मद फारुख सिद्दीकी, रफीक आलम आदि मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह