Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

विधायक रामदास सोरेन ने सीताराम सोरेन कै इलाज के लिए की आर्थिक मदद

पति के इलाज कराने के लिए पूजा सोरेन को आर्थिक मदद करते विधायक रामदास सोरेन।

घाटशिला :-विधायक रामदास सोरेन ने मंगलवार को महुलिया पंचायत के धतकीडीह गांव निवासी सीताराम सोरेन के इलाज के लिए उसकी पत्नी पूजा सोरेन आर्थिक मदद की । जानकारी हो कि सीताराम सोरेन बीमार होने के कारण गालूडीह स्थित निरामय हेल्थ क्लिनिक में इलाजरत है । आर्थिक तंगी के कारण सीताराम का इलाज सही से नहीं कराने के कारण अपने पति की इलाज के लिए पूजा सोरेन ने विधायक रामदास सोरेन से गुहार लगाई थी। विधायक ने पूजा सोरेन को अपने पति के इलाज कराने के लिए मदद  करते हुए गालूडीह के पूर्व मुखिया एवं गालूडीह जोनल प्रभारी वकील हेंब्रम को निर्देश दिया कि सीताराम सोरेन का इलाज का संपूर्ण प्रबंध करें। एवं विधायक ने पूजा को आश्वासन दिया कि उसके पति का समुचित इलाज का करने को तैयार हैं। मौके पर केंद्रीय सदस्य कानू सामंत,बाघराय माडी, जगदीश भगत ,काजल डॉन, मोहम्मद जलील,प्रधान सोरेन, वकील हेम्ब्रम, सोनाराम सोरेन, रतन महतो समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

 

Related Post