महुआडांड़ में अवैध चिमनी आधारित ईंट भट्ठा के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, कार्रवाई के बाद ESZ जोन में संचालित ईट भट्ठा संचालकों के बीच मचा हड़कंप।
DMO आनंद कुमार के नेतृत्व में हुई संयुक्त जांचोपरांत में अवैध चिमनी आधारित ईंट भट्ठा के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सेमरबुढ़नी निवासी चिमनी इट भट्टा संचालक सीताराम प्रसाद में नामजद मामला दर्ज कराया गया है।
उप प्रमुख सरिता जयसवाल ने अवैध इट भट्टा संचालन को लेकर कराई गई थी शिकायत दर्ज़ कराई
DMO आनंद कुमार ने बताया कि महुआडांड़ उप प्रमुख सरिता जयसवाल के द्वारा भी अवैध इट भट्टा संचालन को लेकर शिकायत दर्ज़ कराई गई थी। पर्यावरण स्वीकृति एवं झारखण्ड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम,झारखंड मिनरल एवं प्रीवेंशन खान एवं खनिज अधिनियम 1957 तथा झारखंड लघु खनिज विकास एवं विनियम अधिनियम का उल्लंघन कर ईट भट्ठे के लिए मिट्टी का उत्खनन कर ईंट का कारोबार किया जा रहा था जिसे लेकर कारवाई की गई है।वही महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक ने बताया कि कांड संख्या 08/21 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की