Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

बीपीएल कोटे में जरूरतमंद सिख बच्चों को मिले प्राथमिकता-मंजीत गिल

जमशेदपुरःरंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिहं गिल ने जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन के माध्यम से रंगरेटा महासभा के पदाधिकारियों ने बीपीएल कोटे के सिख बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में एडमिशन में प्राथमिकता देने की मांग की है.श्री गिल ने ज्ञापन में कहा है कि कोरोनाकाल में कई सिख परिवारों को महासभा ने आर्थिक सहयोग किया और जानकारी ली,जिसमें पता चला कि बहुत से सिख बच्चे ऐसे हैं जिनके परिजनों को बीपीएल कोटे की जानकारी नहीं है.उन्होने बताया कि जानकारी के अभाव में बहुत से दलित,आर्थिक रुप से पिछडे़ और जरूरतमंद सिख बच्चे बीपीएल कोटे में एडमिशन नहीं ले पा रहें हैं.श्री गिल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बीपीएल सीटें वर्ष के अंत तक खाली रहने की सूचनाएं अखबारों और चैनलों के माध्यम से मिलती हैं जो कि दुखद है.एक ओर समाज में जरूरतमंद बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल पाता है दूसरी ओर सरकार द्वारा आरक्षित बीपीएल सीटें खाली रह जाती हैं जिसे अंत में स्कूल प्रबंधन द्वारा सामान्य बच्चों को पैरवी के कारण दे दिया जाता है.

श्री गिल ने कहा कि कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी के कारण बहुत से सिख बच्चों की फीस नहीं भरी गई है.उन्होंने कहा कि महासभा ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद करने को तैयार है जिन्हें अपने घर के 5 किमी के दायरे में अंग्रेजी स्कूलों में एडमिशन करानी हो वो अपना 78000 रूपये तक का सालाना आय का प्रमाण पत्र या फिर लाल कार्ड,बच्चे और माता-पिता का आधार कार्ड आदि लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय से फाॅर्म ले लें.

श्री गिल ने कहा कि जरूरतमंद परिवार के लोग महासभा के सदस्यों से संपर्क करें जरूरत पडे़गी तो हमलोग शिविर लगाकर जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे.

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हरजिंदर सिहं रिंकू,राजपाल सिहं,सतपाल सिहं सत्ते,मंजीत सिहं मंजू,जसपाल कौर जस्सी,किरणदीप कौर आदि उपस्थित रहीं.

Related Post