Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

गोबिंदपुर में अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत एक घायल

राजनगर: हाता – चाईबासा मुख्य मार्ग ( एन एच 220) के गोबिन्दपुर पेट्रोल पंप के समीप मे अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार अंबुज कैवर्त नामक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके साथ सवार कालीपद नाथ घायल हो गया ।घटना शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे की है।

बताया जा रहा है कि सरायकेला थाना क्षेत्र के दीघी निवासी अंबुज कैवर्त एवं कालीपद नाथ ने हीरो होंडा मोटरसाइकिल संख्या बीआर 16 एन 5349  से हाता की ओर से अपने घर दीघी लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे दोनो मोटरसाइकिल सवार घटना स्थल पर ही गिर कर घायल हो गए ।वहीं लोगों ने घायलों को देख सड़क पर पड़ा देख 108 एम्बुलेंस को फोन किया।जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर ले गए।वहीं डॉक्टर ने अंबुज कैवर्त को मृत घोषित कर दिया तथा कालीपद नाथ को गंभीर स्थिति देखते हुए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि कालीपद नाथ का दहिना पैर टुट गया है। तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें लगी है।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post