जमशेदपुर:-सरकारी तेल कंपनियों ने झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन भी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। 8 जनवरी से लगातार 5 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था। तेल की कीमतें बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ने लगा है।
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 83.57 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 79.24 रुपये प्रति लीटर हैै। वहीं धनबाद में पेट्रोल का दाम 83.52 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 79.16 रुपये प्रति लीटर हैै । इसके साा ही जमशेदपुर में पेट्रोल का दाम 83.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 79.18 रुपये प्रति में बिक रहा हैै । वहीं बोकारो में पेट्रोल की कीमत 83.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 79.45 रुपये प्रति लीटर हैै ।
पेट्रोल डीजल 12 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम
8 दिसंबर से लगातार 29 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. इसके बाद 6 जनवरी, 2021 से लगातार दो दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. अब बुधवार को तेल के दाम बढ़ने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है.
ये भी जाने
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया जाता है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के अनुसार होता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम के अनुसार प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.
घाटशिला कमलेश सिंह