घाटशिला :-मकर संक्रांति के मौके पर बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने गुरुवार को अपने पैतृक गाव के तालाब मे परिवार के सदस्यों के साथ मकर स्नान कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की । उसके बाद गरीबों के बीच दान दिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अपने गांव के तालाब में बचपन से लेकर अभी तक स्नान करते आया है । खास कर मकर संक्रांति के दिन नदी एवं तालाब में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना एवं दान पूर्ण करने की परंपरा है उसी परम्परा को निभाते हैं अपने गांव के तालाब में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना कर क्षेत्र की मंगल कामना की है । मौके पर पप्पू महंती,अमीर पोलाई,पलटू दास,मनोज दास, अभिषेक दलाई,सरोज खामराय,प्रद्युत मोहंती,ततन खामराय,सुजीत दास, सोमा दास, गौबिन्द खामराय,देवाशीष दास मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह