महुआडांड प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की सुबह बोलेरो वाहन के धक्के से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे गुडगुडटोली निवासी 9 वर्षीय बच्चा मो. शाहिद की मौत हो गई थी।वह अपनी साइकिल से सब्जी मार्केट में सब्जी लेने गया था।इसी दौरान सब्जी लेकर लौटने के क्रम में एक बोलेरो बच्चे को धक्का मार दिया। वही ग्रामीणों के द्वारा महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों के द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया था। उक्त वाहन को पकड़ने के लिए घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया था। जिसे लेकर देर रात महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर अफरोज अंसारी ग्राम जरहाटोली से धक्का मार फरार बोलेरो को जप्त कर थाना लाया गया।इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन जप्त कर प्राथमिक दर्ज कर लिया गया है।
संवाददाता शहजाद आंसरी महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की