Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

सीसीएल की कोल परियोजना से विस्थापित हुए जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा-चमातू व फुलबसिया के ग्रामीणों ने सोमवर को उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात की

लातेहार. सीसीएल की कोल परियोजना से विस्थापित हुए जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा-चमातू व फुलबसिया के ग्रामीणों ने सोमवर को उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात की. इस दौरान विस्थापितों ने एक ज्ञापन सौंप कर कहा कि जमीन अधिग्रहण होने के बावजूद भी अभी तक रैयतों को नौकरी एवं मुआवजा नहीं मिल पाया है और ना ही खनन क्षेत्रों में पेयजल, स्वास्थ्य व सड़क समेत अन्य मूलभूत सुविधायें सीसीएल के द्वारा विकसित नहीं की गयी है. इस पर उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि विस्थापितों को उनका हक मिलेगा. उन्होने खनन क्षेत्र में मूलभूत सुविधायें विकसित कराने की बात कही.

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post