गिद्दी थाना प्रभारी के पहलता एवं दहेज मुक्त झारखंड टीम की सहयोग से एक महिला उत्पीड़न की घटना गिद्दी थाना अंतर्गत निवारण किया गया एवं दोषी को हिदायत दिया गया भविष्य में कभी भी ऐसा काम ना करें जिस पर कानूनी कार्रवाई किया जाए थाना प्रभारी अरविंद साहब द्वारा लिखित एकरारनामा दोषी को करवाया गया मौके पर उपस्थित दहेज मुक्त झारखंड टीमके प्रदेश महासचिव मोनालिसा लकड़ा हजारीबाग युवा उपाध्यक्ष अभिषेक ग्रोवर हजारीबाग अल्पसंख्यक सचिव इंतखाब आलम एवं मोहम्मद अफसर उपस्थित हुए