लोहरदगा भंडारा प्रखंड थाना मैं 4 दिन पहले पति द्वारा प्रताड़ित दूसरी शादी को लेकर मारपीट की घटना को बांद्रा थाना में एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा रहा था आज दहेज मुक्त संस्था के डॉ आनंद साहि और विजय प्रसाद के द्वारा संज्ञान लिए जाने पर 1 घंटे में तुरंत कार्रवाई हुई आरोपी गिरफ्त में आए सजेरुन बीवी ने दहेज मुक्त झारखंड लातेहार के बब्लू खान को आवेदन देकर मदद मांगी जिसके बाद dr आनंद सही सर और विजय sir ने तुरन्त एकसन लिए इस अत्याचार के लिए और आरोपी गिरफ्त में आए ।
दहेज मुक्त झारखंड लातेहार से बबलू खान प्रखंड अध्यक्ष चंदवा