गोड्डा
रेडक्रॉस सोसायटी गोड्डा के जिला प्रबंध समिति एवं शासी निकाय के विधिवत गठन के पश्चात प्रबन्ध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार शाम अनुमंडल पदाधिकारी सह रेडक्रॉस के जिला उपाध्यक्ष श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श व निर्णय के साथ-साथ श्रीमान उपायुक्त सह रेडक्रॉस के अध्यक्ष श्री भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार नवगठित कमिटी द्वारा प्रथम जनसेवा के तौर पर “वस्त्रदान महादान” अभियान के तहत निर्धन एवं जरूरतमन्दों के लिए पुराने परन्तु उपयोग लायक वस्त्रों के साथ-साथ, जूते-चप्पल, बर्तन आदि के संग्रह और वितरण का निर्णय लिया गया। वस्त्र आदि का संग्रह 11 से 20 जनवरी तक शहर के सभी वार्ड में बारी-बारी से घर-घर जाकर किया जाएगा। इस कार्य में नगर परिषद की एक टीम और सभी वार्ड पार्षद का सहयोग लिया जाएगा। श्री ऋतुराज ने शहरी क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे पुराने परन्तु निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोग में आने लायक सूती-ऊनी सभी प्रकार के वस्त्रों के अलावा पुराने कम्बल, चादर, जूते-चप्पल, बर्तन आदि को शीघ्र इकठ्ठा कर रखें ताकि वार्ड वाइज रेडक्रॉस की टोली बिना वक्त गंवाये उन्हें संग्रहित कर सके। उन्होंने बताया कि संग्रहित वस्त्रों का वर्गीकरण किया जाएगा जिसे 26 जनवरी से एक नियत जगह का निर्धारण कर जरूरतमन्दों के बीच वितरित किया जाएगा। जो लोग नियत तिथि और समय पर रेडक्रॉस की टोली को वस्त्र नहीं दे पाएंगे वे अपने वार्ड पार्षद के पास अथवा नगर परिषद कार्यालय में भी वस्त्र जमा कर सकेंगे। बैठक में रेडक्रॉस गोड्डा के चेयरमैन समीर दुबे, सचिव सुरजीत झा व कोषाध्यक्ष शेषमणि पांडेय के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वजीत झा, मुकेश गाडिया, मनोज कुमार पप्पु, अमित राय, मो. तनवीर इरफानी, मो. शाहिद इकबाल, सुनील साह एवं आशुतोष झा शामिल हुए।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट