आज रांची में जामताड़ा के विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी को झारखंड राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने पर हज कॉर्डिनेटर सह पुर्व सदस्य झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग हाजी ईकरारुल हसन आलम ने बधाई दी है उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी सदस्यों को भी मुबारकबाद व धन्यवाद भी प्रकट किया है।
हाजी आलम ने कहा है अबतक पुर्व की सरकार ने हज समिति को स्टेटस नहीं दिया था जिस कारण हज कमेटी के अध्यक्ष को काबिना मंत्री का दर्जा नहीं मिल पाया था काफी आशा और विश्वास है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार निश्चित रूप से यह दर्जा देने का काम करेंगी
हाजी ईकरारुल हसन आलम( जिला हज कॉर्डिनेटर गोड्डा सह पुर्व सदस्य झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग)
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट