Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कृषि बिल के खिलाफ नीचे पहाडीडीह में फूंका गया पुतला

गिरिडीह

विधानसभा के निचे पहाडीडीह में माले के द्वारा आज कृषि बिल के ख़िलाफ़ आज चर्चा हुई लोगो ने विस्तार से इसपर चर्चा की तीनों बिल को बिस्तार से समझा,किसान के समर्थन में खड़ा रहने की बात ही,लोगो ने कहा कि किसी भी हालत में तीनों बिल वापस करना ही होगा,जब से सरकार बनी है तब से हरेक तबका परेशान है।

वही माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि 16 जनवरी को गिरिडीह में मानव श्रीखला बनेगी जिसमे कृषि बिल के खिलाफ कतार बना के पोस्टर बैनर हाथ मे लेकर खड़े रहेंगे गिरिडीह के हरेक विधानसभा में होगा ऐसा कार्यक्रम।

गिरिडीह में माले के कई साथी इस कार्य मे लगे है किसी तरह का कार्य हो माले हमेशा आपके साथ है।

माले नेता ताज हसन,सलाउद्दीन,राजा ,शमशेर के अलावे अमन,जुबरैल,आरिफ,लाडला,सोएब,रोहित,जिलानी,बेलाल आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post