Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

बारह चक्का ट्रक ने एक विद्यार्थी को कुचला मौके पर मौत

मूरपा(बालूमाथ) :- बालूमाथ थाना क्षेत्र के मूरपा पंचायत के मनसिघां गाँव में 12 चक्का ट्रक एक छात्र जिसका नाम बादल कुमार यादव पिता वीरेन्द्र यादव जो टयूशन पढ कर आ रहा था मौके पर उसकी मौत हो गयीं सूत्रों के अनुसार वो गाडी सेरेगडा की तरफ जा रही थी गाडी ड्राइवर स्पीड में था। गाडी का नंबर jh19 B 6743 उक्त गाडी सेवक साव मनातु का है। मृतक के परिजन को रो रोकर बुरा हाल है मौके पर बालूमाथ थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह एवं अंचल पदाधिकारी रवि कुमार एंव डीटीवो स्थल पर मौजूद हैं। ड्राइवर को पुलिस अपनें कसटडी में करते हुए अपनें कब्जे में कर लीया है। मृतक के परिवारों को माँग है कि बीस लाख रूपये कीएवं मनसिघां रोड को भारी वाहनो पर रोक लगाने की बात ।सामाचार लिखें जानें तक रोड जाम है और ग्रामीणों की मांग है कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती है तब तक आवागमन बाधित रहेगा।

संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post