Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

अनुसूचित बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर केन्द्रीय आयोग टीम पहुंची प्रतापपुर,मामले का किया जांच ।

प्रतापपुर

बीते 16 दिसंम्बर को अनुसूचित जाति की दो नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले मे अनुसूचित केन्द्रीय आयोग टीम सोमवार को प्रतापपुर थाना पहुंचकर उक्त मामले की जांच किया।इस दौरान अनुसुचित जाति के केन्द्रीय टीम ने थाना क्षेत्र के दुमुहान गांव निवासी के दो अनूसूचित बच्चियो के साथ गहन पुछताछ किया ।तथा केस की प्रकिया का हाल-चाल जाना।मालूम हो कि बीते 16 दिसम्बर को दो अनुसूचित जाती के दो नाबालिग बच्चियो के साथ बिहार के आटो चालक ने दुष्कर्म किया था।जिसमे पीड़ीता के पिता ने प्रतापपुर थाने मे लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।केन्द्रीय आयोग टीम के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार,बीडीओ मुरली यादव,थाना प्रभारी नईम अंसारी मौजूद थे।

Related Post