Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

कर्नाटक के डेप्युटी स्पीकर धर्मेगौड़ा ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सदन में हुई थी धक्का-मुक्की

बेंगलुरु :कर्नाटक के विधानपरिषद के उपसभापति एस एल धर्मेगौड़ा (SL Dharmagowda deputy speaker of Karnataka Legislative Council) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. उन्होंने आत्महत्या कर ली है. उनके शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है पुलिस ने अभी नहीं बताया है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही विधान परिषद में हंगामे के दौरान धर्मेगौड़ा के साथ कांग्रेस के कई एमएलसी ने बदसलूकी की थी. उनको आसन से खींचकर उठा दिया गया था.

धर्मेगौड़ा का शव चिकमंगलुरु में कादुर के नजदीक एक रेलवे ट्रैक पर मिला है. जानकारी के अनुसार जेडीएस नेता एस एल धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब दो बजे रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पार्टी ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया है.

जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि राज्य विधान परिषद के उपसभापति और जेडीएस नेता एस एल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर हैरान करने वाली है. वह काफी शांत और सभ्य नेता थे. इनकी मौत से राज्य को बड़ा नुकसान हुआ है.

Related Post