Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

Secret Santa: Rotaract club of steel city ने #we_can की शुरुआत करते हुए क्रिसमस कार्यक्रम का किया आयोजन ।

बता दें कि Rotaract club of steel city Jamshedpur (RID 3250) ने 26 दिसंबर 2020 को जुगसलाई पार्वती घाट के समीप क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया । मुख्य तौर पर यह कार्यक्रम गरीब व वैसे बच्चों के लिए किया गया जो कि इन चीजों से वंचित रहे थे । वही मौके पर क्लब के मुख्य सदस्य हर्षित अग्रवाल, आशीष कुमार, अमन जयसवाल, विवेक कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, चंदन सिंह, निर्मल कुमार, सुशीला साहु, श्रुति महानंद , आकाश कश्यप, मोहित कुमार, प्रतीक चौरसिया व अन्य सदस्य मौजूद रहे । गौरतलब हो कि कार्यक्रम कि शुरुआत कपड़ों के वितरण के साथ की गई। वही बच्चों की खुशियों को बढाने में हर्षित अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई । बता दें हर्षित अग्रवाल ने सेंटा बन केक काटा और बच्चों को खिलाया साथ ही बच्चों के बीच चॉकलेट, काॅपी व पेंसिल का वितरण किया ।

वही कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने बढ चढकर हिस्सा लिया । वही कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच प्यार बांटना था । इसी के जरिए क्लब के सदस्यों ने संदेश देते हुए कहा
(Christmas is not about receiving, it’s about giving) और साथ ही आम जनता को क्रिसमस व आने वाले साल के लिए शुभकामनायें दी और आम जनता को आगे आकार बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।

#rajdhani_news
#rotaract_club_of_steel_city_jamshedpur
#we_can

Related Post